भोपाल के संत हिरदाराम नगर में गणेश उत्सव की धूम:भव्य शोभायात्रा के साथ व्यापारिक नगरी पहुं रहे भगवान गणेश

Uncategorized

भोपाल के व्यापारिक नगरी संत हिरदाराम नगर में गणेश उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। क्षेत्र में बड़े झांकियों और छोटे पंडालों की शानदार सजावट की गई है। भगवान गणेश की भव्य प्रतिमाएं शोभायात्रा के साथ पंडालों में विराजमान हो रही हैं। दस दिवसीय उत्सव को लेकर चारों ओर उत्साह का वातावरण है। झांकी समितियां भक्ति गीतों और भजनों के साथ आकर्षक प्रतिमाएं लेकर आई हैं। घरों और पंडालों में गणेश जी की विधिपूर्वक स्थापना की जाएगी। शुक्रवार से ही समितियों के पदाधिकारी डीजे, डोल और ताशों के साथ झांकियों को पंडालों तक ला रहे हैं। ये सिलसिला शनिवार को दिनभर जारी रहेगा। इस बार बाजारों में राम लला, दगडू सेठ, लाल बाग के राजा, बैलगाड़ी पर सवार गणपति और विशेष रूप से महाकाल और शिव परिवार के साथ गणेश जी की प्रतिमाएं आकर्षक रूपों में उपलब्ध हैं। भक्त विभिन्न रूपों में गणेश जी की प्रतिमाएं पसंद कर रहे हैं। गणेश जी को मोदक, बूंदी और बेसन मोतीचूर के लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा।