भोपाल के गांधीनगर में 131 शिक्षक-शिक्षिकाओं का हुआ सम्मान:गुरू ज्ञान का प्रकाश है, उनके दिए ज्ञान से बढ़कर कुछ नहीं- रामेश्वर शर्मा

Uncategorized

भोपाल के गांधीनगर में लक्ष्मी देवी विक्योमल शर्राफ एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी देवी विक्योमल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के 131 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परमहंस संत हिरदाराम साहिब, मां भारती, सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्रों में माल्यार्पण और मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने समारोह में भाग लिया। उनका स्वागत संस्था के सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी, और प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी ने पुष्पगुच्छ, शॉल और श्रीफल देकर किया। रामेश्वर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक दिवस हमारी जिंदगी का सबसे शुभ दिन है। सूरज अंधेरे को दूर करने के लिए 12 घण्टे पहरेदारी करता है लेकिन गुरू अज्ञान के अंधेरे को दूर करने के लिए 24 घण्टे पहरेदारी करता है। इसलिए गुरू को ज्ञान का प्रकाश कहा जाता है। उन्होंने आगे कहा गुरू के दिए गए ज्ञान से बढ़कर कोई ज्ञान नहीं। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए भाषण और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कोमल टहिलयानी और लवीना जगनानी ने किया और आभार संस्था सचिव रमेश हिंगोरानी ने व्यक्त किया।