पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग 11 सितंबर को:दो जनपद सदस्य, दो सरपंच, एक पंच के लिए 150 कर्मचारी कराएंगे मतदान

Uncategorized

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत उपनिर्वाचन के जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार दो जनपद सदस्य, दो सरपंच व एक पंच पद के लिए 21 मतदान केंद्रों में होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों का गठन किया गया है। मतदान दल में कई विभागों के रिजर्व सहित 150 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 व पी-4 के रूप में लगाई गई है। 11 सितंबर को मतदान होगा। जिले की जनपद पंचायत कुरई के जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 अंतर्गत आने वाली खवासा व पचधार में जनपद सदस्य के लिए आठ मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इसी तरह जनपद पंचायत छपारा के जनपद क्षेत्र क्रमांक चार के लिए सात मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत लखनादौन के ग्राम पंचायत भरगा में सरपंच पद के लिए दो मतदान केंद्रों, धनौरा जनपद के ग्राम पंचायत उमरपानी में सरपंच पद के लिए तीन मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इसी तरह केवलारी के उगली ग्राम पंचायत में पंच पद के लिए एक मतदान केंद्र मतदान होगा। जारी कार्यक्रमानुसार 11 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होंगे। मतदान केंद्रों में की जाने वाली मतगणना (पंच पदों के लिए) मतदान के ठीक बाद प्रारंभ होगी। इसी तरह जनपद सदस्यों की ईवीएम से विकासखंड मुख्यालय में होने वाली मतगणना 15 सितंबर को होगी।