दो दिवसीय व्यसन मुक्ति का संकल्प आज से:हजारों लोग वनांचल के जनेऊ धारण करेंगे

Uncategorized

जिले के सालीटांडा गांव में गायत्री शक्ति पीठ द्वारा आज शनिवार और रविवार 8 सितंबर को दो दिवसीय चतुर्थी और ऋषि पंचमी पर्व मनाया जा रहा है। शक्ति पीठ व्यवस्थापक नरेंद्र डावर व नजला भाई ने बताया कि गायत्री परिवार से जुड़े धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, खंडवा जिले के साथ बड़वानी के ग्राम क्षेत्र से 5 हजार आदिवासी भाई-बहन ऋषि पंचमी पर जनेऊ धारण कर के व्यसन को परित्याग करेंगे। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को हटाकर नए समाज का निर्माण करने के लिए संकल्पित होंगे। संचालन के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से अशोक ढोके की टोली द्वारा आज 7 सितंबर शाम को दीप यज्ञ, ऋषि संदेश देकर सद्ज्ञान का पाठ पढ़ाएंगे। 8 सितंबर प्रातः सामूहिक ध्यान साधना आरती क्रम के साथ दस स्नान, यज्ञोपवीत संस्कार, गायत्री यज्ञ होगा। साथ ही जिले की आगामी कार्य योजनाएं जन्म शताब्दी वर्ष में परिजनों के दायित्व पर जिला समन्वयक प्रतिपादित करेंगे। आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बनवासी बंधुओं ने गोष्ठी आयोजन कर विचार विमर्श किया। जिसमें नानला भाई, विवेकानंद, रूपसिंह काका, नजला भाई देजला और ग्रामवासी उपस्थित रहे।