जिले की बंडोल पुलिस ने शुक्रवार शाम के समय मवेशियों की तस्करी करते एक ट्रक को जब्त किया है और 47 मवेशी बरामद किए हैं। साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। बंडोल थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवेशियों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी गई और ग्राम बेरीनाला एनएच 44 रोड के पास ग्राम गोरखपुर में जबलपुर- लखनादौन तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्र. एमपी 09 एचजी 9692 को पुलिस बल द्वारा स्टॉपर एवं रोड जाम कर घेराबंदी कर रोका गया। जहां ट्रक चालक ने चालाकी करते हुए न्यू टल करके छोड़ दिया और जंगल क्षेत्र व नदी का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन को चेक किया गया। जिसमें 39 जीवित नाटा और 8 मृत बैल कुल 47 मवेशी क्रूरता पूर्वक रस्सी बांधकर ले जाते पाया गया। पुलिस ने म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधि. 2004 की धारा के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।