जगदाले स्कूल में प्रोग्राम:रोटरी क्लब ऑफ इंदौर का आयोजन, 5 शिक्षकों का किया सम्मान

Uncategorized

जगदाले स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। पांच शिक्षकों को इस मौके पर सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर प्रोफेसर डॉ.स्वाति सिंह ने अपने अनुभव बताते हुए स्टूडेंट्स को करियर बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी का सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा दुरुपयोग से बच्चे डिप्रेशन में चले जाते है, गुमसुम रहने लगते है। इससे बचने के लिए उन्होंने सलाह दी कि वे हर बात अपने माता-पिता के साथ शेयर करें उनसे बड़ा आपका कोई हितैषी नहीं हो सकता। कुछ न समझ आए तो अपने टीचर से बात करें। प्रोग्राम में स्टूडेंट्स, टीचर्स, रोटरी क्लब सदस्यों को डॉ.स्वाति सिंह ने शपथ दिलाई कि कोई भी किसी भी नशे का न तो आदि होगा न जीवनभर उसका सेवन कर अपने करियर को दांव पर लगाएगा। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रो.अनीश मलिक थे। वे बोले यही सही उम्र है आपको अपना करियर चुनने का। किसे डॉक्टर,इंजीनियर, आर्मी मे पुलिस में या खुद का बिजनेस शुरू करना है उस लक्ष्य का संकल्प कर उस दिशा में आगे बढ़े। प्रिंसिपल बोले एजुकेशन और टीचर ही जिंदगी को सही दिशा दिखा सकते है। जो चीज आउट डेटेड हो गई है उसे अपटेड करें। अंत में क्लब अध्यक्ष रो.हर्षवर्धन दीक्षित ने जगदाले स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर्स और स्टूडेंट्स का आभार माना। आयोजन में क्लब की तरफ से रो.विमल अग्रवाल, रो. योगेश जिंदल, रो. राजकुमार हांडा, रो.बी.एल.जाजोदिया, नरेश कासलीवाल, रो.संतोष अग्निहोत्री, रो.आकाश अग्रवाल, रो. रेखा बघेल आदि मौजूद रहे। अभी ने डॉ. स्वाति सिंह की बातों की सराहना की।