छिंदवाड़ा में जगह-जगह विराजे प्रथम पूज्य भगवान गणेश:भव्य पंडाल में सजी आकर्षक झांकियां, महाराजा के दरबार में सजेगी सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर की झांकी

Uncategorized

छिंदवाड़ा में आज विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई जगह-जगह पंडाल में आकर्षक झांकी के साथ भगवान विनायक की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। छिंदवाड़ा में लालबाग के राजा के अलावा कलेक्टर बंगले के पास छिंदवाड़ा के महाराजा, मोहन नगर के राजा सहित विभिन्न बड़े पंडाल में भी आज गणेश भगवान की स्थापना की गई। सुबह से ही गणेश प्रतिमा की स्थापना का दौर जारी है शुभ मुहूर्त में भगवान की स्थापना की जा रही है। महाराजा के पंडाल में दिखेगी सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर की झांकी कलेक्ट्रेट बंगले के पास पुराना गौरैया नाका पर स्थापित हो रहे दक्षिणमुखी प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश छिंदवाड़ा के महाराजा के 13 वे वर्ष में महाराजा की भव्य, मनमोहक, सुंदर प्रतिमा को आकर्षक रूप में स्थापित किया जा रहा है जिसमें महाराजा अपने शाही अंदाज में नजर आएंगे। नर्मदा तट पर स्थित महेश्वर के सुप्रसिद्ध सहस्त्रबाहु अर्जुन मंदिर की प्रतिकृति झांकी छिंदवाड़ा के महाराजा के पंडाल में नजर आएगी। मांस मछली की बिक्री पर लगा प्रतिबंध शुक्रवार को प्रदेश शासन ने बड़ा आदेश जारी करते हुए हिंदुओं व जैन धर्मामलंबियों के त्यौहारों पर मांस विक्रय प्रतिबंधित कर दिया है। इस दिन शहर में मांस मछली की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी। शासन के आदेश पर निगम आयुक्त ने भी आदेश जारी करते हुए मांस विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने के लिए आदेशित किया है। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बताया कि 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 8 सितंबर को जैन समाज का पर्यूषण पर्व, 14 सितंबर को डोल ग्यारस, 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और 19 सितंबर को पर्यूषण पर्व पर सवत्सरी श्वेताम्बर जैन पर्व पर मांस विक्रय पूरी तरह से बंद रहेगा। उल्लंघन करने पर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान निगम की टीम लगातार निरीक्षण करेगी।