आगर मालवा जिले के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में शनिवार को गणेश चतुर्थी के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए। यहां सुबह भक्त मंडली ने महादेव का पंचामृत द्रव्य से अभिषेक किया, जिसके बाद आरती की गई। इसके बाद दोपहर में बाबा बैजनाथ महादेव का गजानन स्वरूप में श्रृंगार किया गया। बता दें कि आज से 10 दिवसीय गणोशोत्सव की शुरुआत हो रही है। जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह है। आज घर-घर और सार्वजनिक स्थानों पर मंगलमूर्ति गणेश की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। आगर मालवा का बैजनाथ महादेव मंदिर विश्वभर में शिव भक्तों की आस्था का केंद्र माना जाता है।