सागर जिले में शुक्रवार को सुबह से कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए हैं तो कुछ जगहों पर धूप-छांव का दौर जारी है। शहर में बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं एक दिन पहले गुरुवार को तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान नजर आए। दिन का तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया। अगले चार दिन तक तेज बारिश का दौर नहीं मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अगले चार दिन तक तेज बारिश का दौर थमा रहेगा। क्योंकि इस समय कोई भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं है। प्रदेश से एक मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण 10 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना नहीं है। लोकल सिस्टम के असर से कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। सबसे ज्यादा बारिश बीना ब्लॉक में सागर जिले में इस सीजन में अब तक 1034.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी है। इस प्रकार जिले को अभी भी बारिश का कोटा पूरा करने के लिए 196 मिमी औसत बारिश की जरूरत है। सीजन में सबसे ज्यादा बारिश बीना ब्लॉक में 1528 मिमी दर्ज की गई है। वहीं सबसे कम शाहगढ़ में 669 मिमी पानी गिरा है। जिले में अब तक 1034.9 मिमी औसत बारिश
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1034.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 785 मिमी औसत बारिश हुई थी। जिले में सामान्य बारिश 1230.5 मिमी की तुलना में अब तक 84.1 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जिसमें 1 जून से अब तक सागर में 1254, जैसीनगर में 872, राहतगढ़ में 892, बीना में 1528, खुरई में 1363, मालथोन में 1140, बंडा में 709, शाहगढ़ में 669, गढ़ाकोटा में 853, रहली में 950, देवरी में 1156 और केसली में 1027 मिमी बारिश दर्ज की गई है।