रामानंद संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह:गुरुजी शिष्यों को सिर्फ ज्ञान ही प्रदान नहीं करते बल्कि सही दिशा भी बताते हैं-सांसद

Uncategorized

गुरु, शिक्षक प्रेरणा पुंज होते हैं। जीवन में गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है। गुरुजी विद्यार्थियों को अपने शिष्यों को सिर्फ शिक्षा का ही ज्ञान प्रदान नहीं करते बल्कि जीवन में कैसे आगे बढ़े, कौन सा मार्ग हितकारी होगा। साथ ही गुरू हमें दिशा देने का काम करते हैं। इसलिए गुरुओं का सदैव सम्मान करना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए। यह उद्गार सांसद आलोक शर्मा ने राजधानी के प्राचीन गुफा मंदिर परिसर में स्थित रामानंद महंत संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किए। सांसद आलोक शर्मा ने गुफा मंदिर के महंत पंडित श्री राम प्रवेश दास महाराज के सानिध्य में शिक्षकों का शॉल, श्रीफल प्रदान कर, तिलक लगाकर सम्मान किया। मंत्रोच्चार और गुरुवंदना के बीच हुए इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, प्रांतीय प्राच्य संस्कृत छात्र परिषद मप्र के संयोजक पंडित श्री रामकुमार देवलिया सहित गुरुजन, शिक्षक गण, संस्कृत वेदपाठी छात्रगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सांसद शर्मा ने इस अवसर पर संस्कृत महा विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों से बात करके महाविद्यालय की कमियों को जाना और उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन भी दिया।