दीपनाखेडा में चोर गिरोह पकड़ाया:चार लोगों ने 15 जगहों से चोरी किए 30 क्विंटल तार; खरीदने वाले भी होंगे गिरफ्तार

Uncategorized

विदिशा जिले की सिरोंज जनपद पंचायत की दीपनाखेडा थाना पुलिस ने गुरुवार को तार चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। 4 लोगों ने 15 जगहों से 30 क्विंटल तार चोरी करना कबूला है। हाल ही में उन्होंने प्याराखेड़ी में 16 बिजली के पोल से तारों की चोरी की थी। जब थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज की गई तो सूचना मिलते ही पुलिस ने इन पर धरपकड़ा की कार्रवाई की है। ताजा मामला 31 अगस्त का है। प्याराखेड़ी खेतों में इन चोरों ने 16 बिजली के पोल से करीब 1 लाख 22 हजार के तार चुराए। थाने में बुधवार को यह मामला दर्ज हुआ। इस मामले में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से महू निवासी 24 वर्षीय युसूफ खान पिता शेर अली खान, महू निवासी 26 वर्षीय सलमान खान पिता सुल्तान खान, खानपुर निवासी 32 वर्षीय लेखराज पिता मेहरबान सिंह यादव, महू निवासी 26 वर्षीय सईम खान पिता भूर खान को गिरफ्तार किया है। दीपनाखेड़ा पुलिस ने इस कार्रवाई में साइबर सेल, नटेरन और करारिया पुलिस की भी मदद ली। 30 क्विंटल से अधिक तार कर चुके चोरी दीपनाखेड़ा थाना प्रभारी अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों को देव खजूरी के पास सेंट्रो कार सहित पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद चारों ने अपना जुर्म कबूला। उन्होंने अपने पुराने अपराध भी बताए जिनमें उन्होंने कुरवाई, नटेरन, पथरिया, बहादुरपुर सहित 15 अलग-अलग जगहों से 30 क्विंटल से अधिक का तार चोरी करना बताया। कोर्ट ने दो अन्य आरोपियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश आरोपियों ने चोरी का तार देहरी निवासी साकिब खान (25) पिता मुन्ने खान, सिरोंज कोर्ट गेट निवासी सगीर कुरैशी(38) पिता अब्दुल रशीद कुरैशी को बेचना बताया था। इस पर न्यायालय ने पुलिस को इन दोनों व्यक्तियों को आरोपी बनाकर सभी 06 आरोपियों जेल भेज भेजने कहा। इनकी रही भूमिका कार्यवाही में थाना प्रभारी अनुज प्रताप सिंह, साइबर सेल से उप निरीक्षक उमेश पाल , ASI रामस्वरूप सोनी, ASI रामेश्वर सिंह जाट, प्रधान आरक्षक दीपक सेंगर, रामकरण मालवीय, सुल्तान पटेल, पवन जैन (साइबर सेल), आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, अमित खैवरिया, उबेस खान, अनिल कुशवाह, प्रमोद उपाध्याय, हरेंद्र गुर्जर , रवि जाट थाना नटेरन, रामशरण थाना करारिया की भूमिका रही।