दिन में तप रहा आसमान:रात में हो रही तेज बारिश, 24 घंटे में हुई 20.6 मिमी वर्षा, जिले में टूटा बारिश का रिकॉर्ड

Uncategorized

बालाघाट में बारिश का दौर लगातार जारी है, हालांकि दो दिनों से बारिश देर रात 10 बजे के बाद ही हो रही है। जिले में लगातार दो दिनों से रात में मूसलाधार बारिश का दौर देखा जा रहा है। पूरे दिन आसमान तपता है और देरशाम से आसमान में काले बादल छा जाते है और रात दो से तीन घंटे की मूसलाधार बारिश होती है। बुधवार और गुरुवार की देर रात जिले में बारिश का खासा असर रहा हैं। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार दो दिनों से रात में हो रही बारिश से निचले इलाके और जलभराव वाले क्षेत्र, जलमग्न हो जा रहे है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भू-अभिलेख अधिकारी स्मिता देशमुख ने बताया कि बीते 24 घंटे में जिले में 20.6 मिमी वर्षा हुई है। जिले में 1 जून से 6 सितंबर तक सबसे ज्यादा बारिश परसवाड़ा तहसील में 1411.1 मिमी और सबसे कम खैरलांजी तहसील में 541.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते वर्ष की बारिश का रिकॉर्ड इस वर्ष टूटा है। जहां बीते वर्ष 06 सितंबर तक 836.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। वहीं इस अवधि तक इस वर्ष 995.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इन तहसीलों में हुई इतनी बारिश भू-अभिलेख से मिली जानकारी अनुसार जिले की वर्षा ऋतु की सामान्य वर्षा 1447.4 मिमी है। जिसमें 6 सितंबर तक 1667.3 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिसमें बालाघाट में 1106.8 मिमी, वारासिवनी में 1184.3 मिमी, बैहर में 1300.8 मिमी, लाजी में 844.3 मिमी, कटंगी में 851.5 मिमी, किरनापुर में 991.0 मिमी, लालबर्रा में 980.4 मिमी, बिरसा में 888.9 मिमी और तिरोड़ी में 549.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।