कोलार गेस्ट हाउस भोपाल के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन:एनपीएस-यूपीएस नहीं पुरानी पेंशन ही चाहिए : पटेल

Uncategorized

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग जोर पकड़ रही है। शुक्रवार को कोलार गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने न्यूनतम पेंशन स्कीम (एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध में कालीपट्टी बांधकर नारेबाजी की और ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की मांग की। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के इस आंदोलन को कर्मचारी संगठन अजाक्स और अपाक्स ने समर्थन दिया है। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश के संगठन मंत्री सुरसरि प्रसाद पटेल ने बताया कि कालीपट्‌टी बांधने के आंदोलन का आज आखिरी दिन है। अब हम दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के निर्देश पर भोपाल में कोलार गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एनपीएस एवं यूपीएस के विरोध में नारेबाजी की और ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग की। इस अवसर पर अजाक्स के प्रांतीय प्रवक्ता सुरेश जाधव, राजकुमार शर्मा, संतोष चौहान, हरिचरण हजारिया, रामस्वरूप, रामनाथ, रविंद्र पाटिल, रमेश विश्वकर्मा, रमेश वर्मा, विपिन दुबे, आकाश, ओमप्रकाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।