शिक्षक का कार्य श्रेष्ठ समाज का निर्माण करना है, जिसके लिए शिक्षक अपने संपूर्ण जीवन में श्रेष्ठ विद्यार्थियों का निर्माण करते हैं। अतः समाज का दायित्व है कि वह गुरुओं को सम्मानित करे। उक्त बातें विभिन्न वक्ताओं ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड परिसर में सद्भावना प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त की। सद्भावना प्रतिष्ठान द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर समाज में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया, जिसमें राजेश मेहरा, संजय लोखंडे, अरवा शाकिर, ज्ञानेसेल्वम तथा राखी फड़नीस शामिल हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेंद्र गोयल ने कहा कि शिक्षक का कार्य संपूर्ण विश्व में युवाओं को सही रास्ता दिखलाकर समाज निर्माण करना है तथा समाज का दायित्व शिक्षकों का सम्मान करना है। हम समाज के लिए सोचें और यथार्थ में उतारें एवं शिक्षकों का सम्मान कर, हम अपने आप को गौरान्वित महसूस करें । कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष संतोष मोहंती, फादर पायस तथा शफी शेख ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में रमेश जैन ,प्रकाश दलाल ,विनिषा सोनी, सोहार्द सोनी, अभिषेक सिंह आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रणिता दीक्षित ने किया। अमिता वर्मा ने आभार माना।