हाईवे पर बैठी गायों से टकराई बाइक, दो घायल:एक बछड़े की मौत, सीमेंट सरिया से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे पर पलटा

Uncategorized

शिवपुरी में सड़क पर बैठी गाय और खराब सड़क के फेर में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। इन दोनों घटनाओं में दो लोग घायल हुए हैं वहीं एक गाय के बछड़े की मौत हुई है। दोनों गंभीर घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। पहली घटना कोलारस थाना के बाइपास स्थित होटल के पास घटी जहां एक बाइक सड़क पर बैठी गायों से टकरा गई। बताया गया है कि अकाझिरी गांव का रहने वाला अंकित गुप्ता एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर शिवपुरी से अकाझिरी अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान कोलारस बाइपास स्थित होटल के पास रात दस बजे बाइक के सामने अचानक गाय आ गई। जिससे बाइक सवार गायें से टकरा गए, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मौके से गुजर रहे कार चालक मनप्रीत सरदार ने सड़क पर दर्द से तड़प रहे दोनों घायलों को देख साथी सुभाष की मदद से अपनी कार से दोनों घायलों को कोलारस की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना में एक गाय के बछड़े की मौत हुई है। वहीं, दूसरी घटना बदरवास थाना क्षेत्र के बुढ़ाडोंगर गांव के फोरलेन हाईवे पर हुई। इस घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली गाय बचाने के फेर में बहका बाद में सड़क पर गड्डे होने की वजह से पलट गया। बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली बदरवास से सीमेंट, सरिया भरकर लुकवासा जा था। इसी दौरान रात दस बजे के लगभग ट्रैक्टर पलट गया। सूचना के बाद एनएचएआई की क्रेन ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाईवे से हटाया। इस घटना ट्रैक्टर के ड्राइवर को मामूली चोट आई है।