देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर जिले भर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों का सम्मान किया।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों की महिमा का गान किया। विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने-अपने गुरुजनों को यादकर उनकी शिक्षाओं को अपने छात्रों से साझा किया। शहर के शासकीय आदर्श कन्या स्कूल में सभी छात्राओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों का छात्र-छात्राओं की ओर से सम्मान किया गया है। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य कमलेश नरवरे ने कहा- देश के अधिकारी, नेता, अभिनेता का निर्माता शिक्षक होता है। इन्हीं शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हमारे देश में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में 5 सिंतबर को मनाया जाता है। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपने शिक्षकों का सम्मान किया। सनराइज पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस स्थानीय सनराइज पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम बडी धूमधाम मनाया गया कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक, डीपीसी पी.के. रैकवार के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विघालय के छात्र छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की ओर से शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक मोनिका पटेल संकुल प्राचार्य कमलेश नरवरे अमिता त्रिपाठी प्रमोद सक्सेना एपीसी विनीत दीक्षित, सूर्य प्रकाश सक्सेना का स्कूल की ओर से सम्मान किया गया।