दमोह जिले के असलाना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर 27 अगस्त को घायल अवस्था में मिले चार साल के मासूम लकी के परिजन आखिरकार बुधवार देर रात करीब 2 बजे छिंदवाड़ा से दमोह पहुंच गए। जैसे ही मासूम ने अपने माता-पिता को देखा उसका चेहरा खिल उठा। मासूम लकी ट्रैक पर घायल अवस्था में मिला था उसके सिर में करीब 28 टांके आए थे। रात से सुबह तक वो घायल अवस्था में ट्रैक पर पड़ा रहा था किसी राहगीर ने आरपीएफ पुलिस को सूचना दी, तब उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय लकी की हालत काफी नाजुक थी जिला अस्पताल के स्टाफ ने काफी देखभाल की और वो अब पूरी तरह स्वस्थ है। सोशल मीडिया ने मिलाया परिजनों से
मासूम को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसके परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। बच्चा 4 साल का है इसलिए कुछ ठीक से बोल नहीं पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने सभी थानों में इसकी सूचना भेजी और उधर सोशल मीडिया पर अनेक लोगों ने इस मासूम बच्चे की फोटो वायरल कर दी, ताकि परिजनों को उनकी जानकारी मिल सके। दो दिन पहले यानी 3 सितंबर को छिंदवाड़ा के गुड़ी गांव में रहने वाले लकी के बड़े मम्मी पापा से संपर्क हुआ। कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने वीडियो कॉलिंग के जरिए मासूम का चेहरा दिखाया, तो उन्होंने पहचान लिया और बता दिया कि यह उनका भतीजा है। इस पूरे मामले में सबसे बड़ी समस्या यह थी कि बुधवार सुबह तक मासूम के माता पिता का कोई पता नहीं था। बड़ी मां को आरपीएफ छिंदवाड़ा ने बुलाया था। बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे जब वो आरपीएफ के पास पहुंची तो पता चला के अभी-अभी मासूम के माता-पिता को भी खोज लिया है। इसके बाद माता-पिता को दमोह लाया गया। पिता को खुद नहीं पता कब गायब हुआ मासूम
जिला अस्पताल पहुंचे मासूम लकी के पिता जसवंत ने बताया, 20- 21 तारीख को उसका बेटा गायब हुआ है। उसने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर बेटे को लेकर गया था, वहां उसकी नींद लग गई। नींद खुली तो देखा कि बेटा नहीं है। मुझे लगा कि मेरे एक परिचित के साथ बच्चा खेल रहा था और शायद वह उसी के साथ चला गया है। मैं बच्चे को खोजता रहा, लेकिन जब वो नहीं मिला तो, 6 दिन बाद 27 अगस्त को आरपीएफ में रिपोर्ट कराई। शराबी है मासूम लकी के माता-पिता
मासूम तो अपने माता-पिता को देखकर खुश हो गया है और अब उसके साथ भी रवाना भी हो गया है, लेकिन इस मामले में सबसे गंभीर बात यह है, मासूम के पिता जसवंत और उनकी पत्नी दोनों ही शराबी है और हमेशा ही शराब के नशे में रहते हैं। यह खुलासा जसवंत की भाभी राजकुमारी ने किया है। उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी केवल तभी मजदूरी करते हैं जब उन्हें पैसों की बहुत आवश्यकता होती है। उनके दो बेटे हैं, जिसमें लकी बड़ा बेटा है।