बड़वानी में क्षत्रिय सिर्वी समाज सकल पंच की ओर से कुलदेवी श्री आई माता का जन्मोत्सव (भादवी बीज उत्सव) गुरुवार (5 सितंबर) को उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़वानी में आईमाता की शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर में धार्मिक आयोजन हुए तथा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। महा प्रसादी में समाजजन शामिल हुए। गुरुवार को सुबह सेगांव मंदिर में आई माता की गादी पाठ का पूजन किया गया। इसके बाद मंदिर परिसर से बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के सेगांव मंदिर मार्ग, कलेक्टोरेट रोड़, सेगांव चौकड़ी, योगमाया मंदिर गली से होते हुए दोबारा मंदिर में आकर खत्म हुई। शोभायात्रा में आगे समाज के 2 लोग घोड़े पर सवार होकर ध्वज लिए हुए थे। उनके पीछे बैंड बाजे ढ़ोल ताशे की धुन पर समाज के युवा बच्चे थिरकते हुए चल रहे थे और उनके पीछे समाजजन चल रहे थे। शोभायात्रा में युवतियां और बालिकाएं नृत्य करती चल रही थीं। एक सुसज्जित ट्राॅली पर आई माता की झांकी और गादी पाट था। शोभायात्रा का लोगों ने पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में समाज के अध्यक्ष, सहित समाज के सदस्य राधेश्याम गेहलोद,संतोष मुकाती, दीपक गेहलोद, संतोष काग,सहित बड़ी संख्या में युवाजन शामिल थे। योगमाया मंदिर परिसर से दोपहर में आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। यहां देखिए तस्वीरें…