भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और सांसद सुमेरसिंह सोलंकी बोले:’कांग्रेसी 60 साल से पटरियां डाल जीत रहे थे चुनाव, 2029 में बीजेपी लाएगी ट्रेन’

Uncategorized

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी गुरुवार दोपहर खरगोन में कहा कि कांग्रेसी पिछले 60 साल से पटरियां डालकर झूठ बोलते थे, चुनाव जीतते थे। वे चुनाव जीतने के बाद पटरिया भी ले जाते थे। बीजेपी की मोदी सरकार ने 18 हजार 36 करोड़ की इंदौर मनमाड़ रेललाइन को मंजूरी दी और डेडलाइन तय की है कि यह 2029 तक निश्चित रूप से बनेगी। इससे निमाड़ क्षेत्र का सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, कृषि व पर्यटन के क्षेत्र में विकास होगा। सोलंकी बीजेपी के सदस्यता अभियान के का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आदिवासी जिले के लोग पहली बार रेल को देखेंगे। श्रेय लेने के राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि निमाड़ के प्रत्येक व्यक्ति, कलमकार, सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन के लोगों ने क्षेत्र में रेल लाने को लेकर किसी न किसी रूप में योगदान दिया है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर, पूर्व अध्यक्ष रंजीतसिंह डंडीर, परसराम चौहान, चंद्रसिंह वास्कले, जितेंद्र आर्य, प्रकाश भावसार भी मौजूद रहे। खरगोन जिले में बनाएंगे 4 लाख सदस्य प्रदेश प्रवक्ता सोलंकी ने बताया कि खरगोन जिले में बीजेपी 4 लाख सदस्य बनाएगी। प्रदेश में भाजपा को वोट मिला है उसका 60 से 70% सदस्यता का लक्ष्य रखा है। 8800002024 पर मिस कॉल देकर सदस्य जोड़े जाएंगे। सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित संगठन पदाधिकारियों को सदस्य बनाएंगे।