कार कंपनी के मालिक ने कराया हेराफेरी का केस:कस्टमर की कार किराये पर चढाई,किरायेदार लेकर भागा

Uncategorized

इंदौर के कार कंपनी के मालिक ने एक किरायेदार के खिलाफ लसूड़िया थाने में हेराफेरी का केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि उन्होंने कस्टमर से कार लेकर उसे किराये पर चढ़ाया। किरायेदार कार लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में केस दर्ज किया है।
लसूड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित यदूवंशी निवासी पंचवटी कॉलोनी की शिकायत पर पुलिस ने प्रतिक पुत्र ताराचंद चौधरी निवासी इटारसी पर केस दर्ज किया है। रोहित ने बताया कि वह गो विथ कार के नाम से प्रोपराइटरशीप चलाते है। इसमें नेमीचंद पुत्र खेमचंद मालवीय निवासी सुख संपदा कॉलोनी निपानिया से उनकी कार नंबर MP13ZJ4340 को किराये पर चलाने के लिये मुनाफे पर एग्रीमेंट कराया। 10 अप्रैल को इसकी लिखापढ़ी हुई। जिसका करार 11 माह का हुआ। यह गाड़ी 18 मई को 45 सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से नया अनुंबध कर सौपी। 27 जुलाई तक प्रतीक ने कार के बदले नियमित किराया दिया। इसके बाद उसने कॉल उठना ओर पेेंमेट डालना बंद कर दिया। कार की जीपीएस लोकेशन आना भी बंद हो गई। इसे लेकर वह काफी दिनों तक कार की तलाश करते रहे। बाद में नेमीचंद से बात कर थाने पर आकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में हेराफेरी को लेकर केस दर्ज किया गया है।