रायसेन में रोड पर बैठने वाले पशुओं से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कभी पशुओं की मौत हो रही है, तो कभी वाहन चालक घायल हो रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर शहर के युवाओं ने आगे आकर बीती रात गोपालपुर से इंडियन चौराहे तक रोड पर मिलने वाली गायों के गले और सींग में रेडियम लगाया है, जिससे दूर से ही वाहन चालकों को रोड पर बैठी गाय दिखाई देगी और दुर्घटनाएं नहीं होगी। आदित्य विटोरिया और रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि गोपालपुर से लेकर इंडियन चौराहे तक करीब 40 से ज्यादा गायों के गले और सींग में लाल और सफेद कलर का रेडियम लगाया गया है। गो-पेट्रोलियम और नगर पालिका गायों को पकड़कर गोशाला छोड़ रही रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर गौ पेट्रोलियम के तहत कर्मचारियों द्वारा निरंतर रोड से गायों को हटाने का कार्य किया जा रहा है, वही नगर पालिका कर्मचारी भी रोड पर बैठने वाली गायों को पकड़ कर गोशाला में छोड़ रहे हैं बीती रात सांची रोड से गायों को काऊ कैपचरिंग वाहन से गोशाला छोड़ा गया है।