पुलिस कमिश्नर ने अफसरों को बताई गाइडलाइन:त्योहारों के लिए पुलिस की सुरक्षा, हर आयोजन की अनुमति TI जांचें

Uncategorized

त्योहारों को लेकर मंगलवार को पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शहर में होने वाले कार्यक्रमों के कैलेंडर तैयार करने, इसी कैलेंडर के आधार पर अपने-अपने क्षेत्र के आयोजन स्थलों पर आयोजकों के साथ सामंजस्य बनाने और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सभी टीआई को आयोजनों की अनुमति जांचने को कहा। जुलूस व बड़े आयोजनों में सुरक्षा पुख्ता रहे और कैमरे अपडेट किए जाएं। पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक में कमिश्नर गुप्ता ने कोलकाता की घटना के बाद अस्पतालों की सुरक्षा ऑडिट करने के लिए कहा है। बैठक में एडि. कमिश्नर अमित सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव और चारों जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी, टीआई उपस्थित थे। इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें
{आयोजन स्थल के संबंध में पूरी जानकारी- यथा स्थान, दिनांक, समय, समारोह का रूट अपने पास रखें, उसी के अनुसार पुलिस लगाएं।
{चल समारोह-पंडालों की पूरी जानकारी रहें, अनुमति ली या नहीं उसे चैक करें।
{शांति समिति की बैठक लें, आयोजकों की बैठक लें, समन्वय स्थापित करें।
{संवेदनशील धार्मिक स्थलों को विशेष चिह्नित करें। फिक्स पिकेट, मोबाइल पेट्रोलिंग सहित पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हो
{आयोजन के दौरान यदि पहले कहीं विवाद हुआ है तो जानकारी रख विवाद करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।