नीमच में हल्की से तेज बारिश का अनुमान:अब तक जावद में सबसे ज्यादा बरसात, जिले में औसत वर्षा का कोटा पूरा

Uncategorized

बुधवार को जिले के आसमान पर बादल छाए रहेंगे। जिले में गरज चमक के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना है। जिले के इलाकों में बुधवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। इधर जिले में बारिश का औसत कोटा पूरा हो चुका है। आगामी एक दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत से अधिक 846.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिले नीमच ब्लॉक में 731, जावद 946 में मनासा 872 में मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 533.1 मिमी वर्षा हुई थी। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मध्यप्रदेश में सीजन की 95% यानी, एवरेज 35.3 इंच बारिश हो चुकी है। सिर्फ 2 इंच पानी गिरते ही इस साल भी सामान्य बारिश का कोटा फुल हो जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है। बुधवार को रतलाम-मंदसौर समेत 5 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में कोटा जल्द पूरा होने की उम्मीद है। भोपाल के मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ अभी प्रदेश से दूर है। फिर भी कहीं-कहीं तेज और हल्की बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में वहीं, नीमच, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।