दो पक्षों में खूनी संघर्ष, क्रॉस केस दर्ज:एक पक्ष का आरोप तिहाड़ जेल से छूटकर आया मांग रहा था रंगदारी के पैसे

Uncategorized

शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा के रहने वाले एक ही समाज के दो पक्षों के खूनी संघर्ष हो गया। झगड़े की शुरुआत पैसों को लेकर हुई थी। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रंगदारी के पैसे मांगने और न देने पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया हैं। तिहाड़ जेल से छूटकर आने के बाद रंगदारी के आरोप इमामबाड़ा के रहने वाले जुबेर खान का आरोप हैं हसीन उर्फ गुड्डा शूटर का भाई जुबेर उर्फ बब्बू खान हाल ही तिहाड़ जेल से छूटकर आया हैं। इसके बाद गुड्डा शूटर और जुबेर खान, सोनू खान व उनके पिता हफीस खान ने उसके छोटे भाई आशिब अहमद से घर के बाहर रंगदारी के एक लाख मांगे थे। जब पैसा देने से मना किया। तो सभी ने मिलकर आशिब अहमद को पीटना शुरू कर दिया। जब भाई को बचाने का प्रयास किया। तो सभी ने तलवार लाठी डंडो से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच मेरे एक अन्य भाई जुनेद ने भी आकर बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी गई। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पैसों को लेकर विवाद हुआ था। देहात थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के चार चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।