साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी के कारण आज भी हल्की बारिश गरज-चमक के साथ होने की आशंका है। मौसम विभाग ने एक दिन पूर्व ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों की श्रेणी में धार को भी रखा था। इसके बावजूद ग्रामीण अंचल में पिछले 24 घंटे में बारिश नहीं हुई है। हालांकि धार शहर में मेघा जमकर बरसे हैं, करीब ढाई इंच बारिश शहर में हो चुकी है। औसत बारिश के करीब धार पहुंच चुका हैं, अब सिर्फ 3 इंच बारिश की और दरकार हैं, जिससे औसत बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार बंगाल की खाडी में लो प्रेशर एरिया यानी निम्ना दाब का क्षेत्र एक्टिव हो रहा हैं, इसका असर अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा। बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादलों का डेरा बना हुआ हैं, एक दिन पूर्व हुई तेज बारिश के बाद दिन के तापमान में बडी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री पर पहुंच गया हैं, इस समय हो रही बारिश फसलों को फायदा पहुंचाएगी, गत दिनों बारिश नहीं होने से फसलों में इल्लियां लग गई थी, अब बारिश के आगमन से इल्लियां झड़ जाएगी। जिससे पैदावार अधिक होने की संभावना बनी रहेगी। बारिश होने से अब तालाबों व डेम में भी पानी का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। पिछले साल से अधिक बारिश धार शहर को छोडकर पिछले 24 घंटे में कही पर भी बारिश नहीं हुई है। पिछले साल शहर में जून से लेकर 4 सितंबर सुबह तक 370 मिमी यानी 15 इंच बारिश हुई थी, इस साल 750 मिमी यानी 30 इंच बारिश हो चुकी है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 30 इंच, तिरला में 20 इंच, पीथमपुर में 30 इंच, नालछा में 30 इंच, बदनावर में 23 इंच, सरदारपुर में 30 इंच, कुक्षी में 30 इंच, बाग में 35 इंच, निसरपुर में 25 इंच, डही में 20 इंच, मनावर में 27 इंच, उमरबन में 26 इंच, गंधवानी में 33 इंच, धरमपुरी में 29 इंच बारिश हो चुकी है।