गणेश चतुर्थी आने ही वाली है ऐसे में राजगढ़ जिले में भगवान गणेश के भक्तों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल 10 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार 7 सितंबर शनिवार से शुरू होकर 17 सितंबर मंगलवार तक चलेगा। जिसको लेकर राजगढ़, ख़िलचीपुर सहित जिलेभर के बाजार में मिट्टी, पीओपी, आदि की मूर्तियां दुकानों पर सजने लगी हैं। मूर्तिकारों ने गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। ख़िलचीपुर के सर्राफा बाजार और बस स्टैंड पर स्थित दुकानों पर मूर्तियां सज गईं हैं। इस बार नगर में बहुत सुंदर सुंदर प्रतिमाएं आई है। नगर के सर्राफा बाजार में स्थित दुकान संचालक आशु सिंधी ने बताया कि उनके पास इस साल 30 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक की मूर्तियां उपलब्ध है। वहीं बस स्टैंड पर स्थित दुकानदार ने बताया की ग्राहक मूर्तियां खरीदने लगे हैं। हमारी दुकान पर पीओपी की मूर्तियां है। जिसमें 6 इंच से लेकर लगभग 5 फीट तक है। शुरुआत 50 रुपए से लेकर सबसे बड़ी प्रतिमा 5 हजार की है। देखें बाजार में सजी दुकानों की तस्वीरें…