शिवपुरी जिले के सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 9वीं में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग एक बार फिर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सुपरसेक्शन योजना लागू करने जा रहा है। 9वीं में अनुत्तीर्ण होने के बाद बहुत से विद्यार्थी शाला त्यागी हो जाते हैं। इस योजना से उनकी इस प्रवृत्ति पर रोक लगेगी। वहीं, ऐसे भी बहुत से छात्र है जो लगातार दो वर्ष 9वीं में अनुत्तीर्ण हुए और स्कूल ने ही उन्हें बाहर कर दिया। अब उन्हें भी इस योजना के तहत फिर स्कूलों में पंजीकृत किया जाएगा। जिले के ऐसे सभी स्कूल जहां पिछले साल 9वीं में फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 30 या 30 से ज्यादा रही है। वहां यह योजना लागू की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर आठों विकासखण्ड के बीईओ को प्रभारी नियुक्त किया है, तो वहीं सहायक संचालक शालिनी दिनकर योजना की जिला प्रभारी होंगी। जबकि प्राचार्य एनके जैन को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक प्रभारी के तौर पर वरिष्ठ अध्यापक अनूप सिंह परिहार को नियुक्त किया गया है। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौर ने बताया कि सभी बीईओ योजना के क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने विकासखण्ड में सक्रिय एवं वरिष्ठ प्राचार्य को सहयोगी के रूप में दायित्व सौंपेंगे। इस पूरी योजना को लेकर बुधवार को दोपहर 12 बजे फिजीकल कॉलेज में बैठक भी आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के ऐसे 60 स्कूलों के प्राचार्य और नियुक्त अधिकारी शामिल होंगे।