सोयाबीन का भाव 6 हजार पार करने की मांग को लेकर सागर जिले में किसान यूनियन गांव-गांव में पहुंचकर ज्ञापन सौंप रही है। मंगलवार को ग्राम साजी में किसान पंचायत सोयाबीन के भावों को लेकर हुई और ग्राम कल्लाई में भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन इकाई ने सरपंच जुगल किशोर गौतम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों ने सोयाबीन के भाव एमएसपी 6 हजार के पार करने की मांग की। सरपंच जुगल किशोर गौतम ने किसान होने के नाते इस आंदोलन को समर्थन भी दिया। दरअसल, 1 से 7 सितंबर के बीच पूरे मध्य प्रदेश में गांव-गांव किसान सोयाबीन के भाव बढाने को लेकर सचिव, सरपंच और पटवारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के सभी किसान नेताओं की बैठक भोपाल में 12 सितंबर को आयोजित की जाना है। अगला चरण उसके बाद तय किया जाएगा।