मंगलवार को जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय पर खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान की मांग को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ भाजपा और कांग्रेस के पार्षद भी सड़क पर आ गए। खिलाड़ियों के समर्थन में भाजपा पार्षद सुनील दुबे ने महात्मा गांधी का वेश धारण कर शहर की सड़कों पर रैली निकालकर कर राधा स्वामी संस्था दयाल बाग के कब्जे की भूमि पर खेल मैदान बनाने की मांग की है। भाजपा पार्षद सुनील दुबे ने बताया कि नगर के खिलाड़ी और आम नागरिक बीते 13 सालों से खेल मैदान की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जिसके चलते आज शहर के सभी आम नागरिक सड़क पर आए हैं। उन्होंने कहा कि हमने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राधा स्वामी संस्था दयालबाग के कब्जे की जमीन पर खेल मैदान बनाने के लिए समय मांग है। आज अभी लोगों ने अहिंसात्मक तरीके से अपने मांगे प्रशासन के समक्ष रखी है। यदि सात दिनों में इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो फिर हमें अहिंसा का रास्ता छोड़ दूसरा रास्ता अपनाना होगा। एसडीएम महेश बड़ोले को ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कि राधा स्वामी संस्था दयालबाग के कब्जे की तीन एकड़ 47 डिसमिल जमीन की लीज वर्ष 2023 में खत्म हो गई है।जिस पर संस्था का अवैध रूप से कब्जा है। अतः जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त संस्था के कब्जे वाली जमीन नगर परिषद को सौंपी जाए। यदि प्रशासन ने सात दिनों में यह मांग पूरी नही की जाती है तो नगर के खिलाड़ी और आम लोग चरणबद्व आंदोलन करने को मजबूर होंगे। नगर के खिलाड़ी अंकित जोशी ने कहा कि राधा स्वामी संस्था के पास लीज के कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। अतः प्रशासन को उनकी समाप्त हो चुकी लीज को रिन्यू नहीं कर यह जमीन खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान के लिए देनी चाहिए।उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी रहटगांव में उक्त जमीन को खेल मैदान के लिए दिए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन उस पर भी अमल नहीं हो पाया है। इस दौरान पंकज तिवारी, दीपक पटवारे, जितेंद्र सोनकिया, जनभागीदारी अध्यक्ष उपेंद्र गद्रे,कैलाश डूडी,सतीश शुक्ला, राजेंद्र शर्मा, पुनीत जायसवाल, रानी कनेरे, प्रीति बंसल, हीरा घुरे, दीपक पटवारे, पंकज तिवारी, रितेश तिवारी, दीपक बिल्लौर, सुधीर गौर, गिरीश घुरे, गुलशन चौरसिया आदि मौजूद रहे।