मप्र विधानसभा की समितियों की आज पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ समितियों के सदस्य और सभापति मौजूद रहे। इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते शामिल नहीं हुए। स्पीकर तोमर के साथ डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, लोकलेखा समिति के सभापति भंवर सिंह शेखावत, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह मौजूद रहे। मालद्वीव, स्विटजरलेंड घूमने से अच्छा प्रदेश के दौरे करें
समितियों की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा- आप सब लोग विभागीय दृष्टि से पूरे प्रदेश का दौरा भी कर सकते हैं। कई बार लोग मालद्वीव, स्विटजरलैंड दुनिया भर में घूमने जाते हैं। अपने मप्र में ही ओमकारेश्वर जाएं, उज्जैन महाकाल जाएं, दतिया की पीतांबरा माई के दर्शन करने जाएं। पहले अपने राज्य को ढंग से घूमें उसके बाद राज्य के बाहर जाएं। विदेश घूमने से अच्छा अपने प्रदेश का दौरा करें और देखें की सरकार की व्यवस्थाएं ठीक चल रहीं हैं या नहीं। दौरों का प्रतिवेदन बनाकर दें ताकि सरकार से अपेक्षित सुधार कराया जा सके।
तोमर बोले- कई समितियों के पास लंबी पेंडेंसी
समितियों के सभापति और सदस्यों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विधानसभा की समितियों का बड़ा महत्व है। जब सत्र नहीं चलता उस दौरान इन समितियों का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। कई समितियों के पास लंबे समय से बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं। जैसे आश्वासन समिति के पास लंबे समय से मामले पेंडिंग हैं। सदस्यों को जो आश्वासन दिए गए उनपर क्या हुआ। इसको लेकर व्यापक चर्चा इन समितियों की बैठक में होनी चाहिए।
इन समितियों में ये विधायक शामिल