मंगलवार को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पांच बच्चों की मौत की सूचना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे। अब पूरे मामले में संजय गांधी स्मृति अस्पताल की ओर से सफाई दी गई है। पांच बच्चों की मौत की खबर को असत्य और भ्रामक बताया गया है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने अब तक मंगलवार के आंकड़े नहीं दिए हैं। अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान एक ही बच्चे की मौत हुई है। जो हृदय रोग से ग्रसित था। इसके अलावा बच्चे को पीलिया की बीमारी भी थी। जिसके बचने की संभावना पहले से बहुत कम थी। 2 सितंबर को कान्हा बुनकर पिता सूरज बनकर उम्र 6 वर्ष निवासी सज्जनपुर की मृत्यु हुई है। अन्य दो बच्चे मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे। जिनके नाम क्रमशः आशा साकेत पिता मुन्ना लाल साकेत उम्र 01 महीना (बच्चा) निवासी अमरपाटन जिला सतना और दूसरा प्रियांश केवट पिता अशोक केवट उम्र 05 वर्ष (बच्चा) निवासी रामपुर कर्चुलियान जिला रीवा हैं। अस्पताल के अधीक्षक का कहना है की पांच बच्चों की मौत की खबर पूरी तरह से भ्रामक है। सुबह कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप में यह जानकारी फ्लैश हो रही थी। जो कि निराधार है। हमारे अस्पताल में संभाग भर से जितने भी मरीज रेफर होकर आते हैं। वे गंभीर अवस्था में ही लाए जाते हैं। फिर भी हम अपने स्तर से उन्हें बचाने का पूरा-पूरा प्रयास करते हैं। पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है।