रात 3 बजे फोन आया-अपने बच्चे को बचा लो:लड़की ने कहा-मेरे चाचा और पापा उसे मार डालेंगे; पिता पहुंचा तो मिली लाश

Uncategorized

भिंड में 10 दिन पहले युवक का मर्डर हुआ था। शव उसके घर से 20 किलोमीटर दूर किसी और के घर मिला था। इस मर्डर केस में चौंकाने वाली नई जानकारी सामने आई है। आरोपी जब युवक को पीट रहे थे, तब आरोपी की बेटी ने रात 3 बजे युवक के पिता को एक के बाद एक पांच बार फोन लगाया था। उसने फोन पर युवक के पिता से हर बार यही कहा, ‘अंकल, अपने बच्चे को बचा लो, मेरे दो चाचा और पिता उसे मार डालेंगे।’ लड़की ने अपने घर का पता भी बताया। युवक अमित कटारे के पिता रामकिशोर कटारे जब तक मौके पर पहुंचे, आरोपी उनके बेटे की जान ले चुके थे। यह बात भी सामने आ रही है कि लड़की का युवक के दोस्त से प्रेम प्रसंग है। इस वजह से दोनों दोस्त हैं। अमित दो दोस्तों के साथ ही लड़की के घर गया हुआ था। लड़की और युवक के पिता के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश… (यह बातचीत 21-22 अगस्त की दरमियानी रात तीन बजे की है।) मामला जान लेते हैं… घटना 21 – 22 अगस्त की दरमियानी रात की है। 23 साल का अमित कटारे खड़ीत गांव का रहने वाला था। 20 किलोमीटर दूर उसका शव 22 अगस्त की सुबह खितौना गांव के एक घर में रस्सियों से बंधा मिला था। शरीर पर पीटे जाने के निशान थे। पुलिस ने लड़की के पिता, दो चाचा को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने 24 अगस्त को उन्हें जेल भेज दिया। अमित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। ग्रेजुएशन कम्प्लीट हो चुकी थी। परिवार की खेती-बाड़ी है। इसी से गुजर-बसर होता है। पिता बोले- दो युवकों के साथ गया था बेटा… अमित के पिता रामकिशोर कटारे का कहना है कि बेटे को लेकर भिंड के दो युवक विनोद कटारे और अभय भदौरिया खितौना गांव गए थे। इन दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है। सबूतों के मिट जाने का इंतजार किया जा रहा है। बेटे की हत्या में खितौना गांव का सरपंच भी शामिल है। पुलिस उसे बचा रही है। एफआईआर में गांव के सरपंच का नाम जुड़वाने के लिए जब एडिशनल एसपी से कहा गया, तो उन्होंने कहा कि अब कुछ नहीं हो पाएगा। गांव का सरपंच अगर मौजूद था, घटना में शामिल था और विवेचना में आएगा तो उसका नाम दर्ज हो जाएगा। कब-क्या हुआ… बेटा रस्सी से बंधा पड़ा था, सांस थम चुकी थी… अमित के पिता रामकिशोर का कहना है कि लड़की के बताने पर जब हम उसके घर पहुंचे, तो उसके परिवार ने पहले तो हमसे कहा कि हमारे घर में ऐसा कोई लड़का नहीं है। आप लोग गलत जगह आए हुए हो। वहां पर गांव का सरपंच भी मौजूद था। उसने हमसे अभद्रता करते हुए बात की। अटेर पुलिस जब आई, तब सभी को बाहर बैठा दिया गया। सिर्फ मुझे ही अंदर जाने की परमिशन दी गई। अंदर जाकर देखा तो बेटा रस्सी से बंधा हुआ पड़ा था। उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने थाने जाकर सूचना दर्ज करने की बात कही और कोरे कागज पर साइन ले लिए। अटेर थाने के टीआई का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में अमित के सिर पर गंभीर चोट आने से मौत की बात सामने आई है। जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा, छोड़ा नहीं जाएगा। घटना से संबंधित यह खबर भी पढ़िए… भिंड में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव से 20 किलोमीटर दूर एक घर में मिला शव भिंड में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक खड़ीत गांव का रहने वाला था, उसका शव गांव से 20 किलोमीटर दूर अटेर थाने के खितौना गांव में एक शख्स के घर के आंगन में मिला। घटना के बाद से परिजन और युवक के गांव के लोगों में आक्रोश है। वे पोस्टमॉर्टम के बाद अस्पताल के सामने युवक का शव रखकर बैठ गए। पूरी खबर पढ़ें…