मुरैना में आयुष्मान कार्ड से अब निशुल्क उपचार:CMHO ने दी जानकारी

Uncategorized

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय ने बताया है कि जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित की जा रही है। जन आरोग्य योजना का लाभ लेकर अनेक लोग अब निजी अस्पतालों में अपना निःशुल्क इलाज करा रहे है। पैसों के अभाव में निजी अस्पतालों में इलाज नहीं कराने वाले हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हुआ है। सीएमएचओ डॉ. उपाध्याय ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से लोग निजी अस्पतालों में भी अपना 5 लाख तक निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा मिल रही है। आयुष्मान कार्ड से भविष्य में कैंसर, ट्यूमर, रीड की हड्डी की सर्जरी, निःसंतानता, डेगू एवं अनेक बीमारियों में भी मददगार साबित होता है। आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज करवा सकते है। राज्य शासन ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाकर अनेक जरूरतमंद लोगों की बीमारियों एवं दुर्घटना होने पर मददगार साबित हुई है।