कैंट इलाके के करोंद गांव में एक नाबालिग मुरम के लिए खोदे गए गड्ढे में डूब गया। लगभग 20 घंटे बाद उसका शव मिला। वह गड्ढे पर नहाने गया था। इसी दौरान वह डूब गया। SDERF की टीम ने मंगलवार सुबह उसे निकाल लिया, हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार करोंद गांव का रहने वाला जीतू अहिरवार(16) पुत्र पूरन अहिरवार सोमवार सुबह 8 बजे अपने घर से निकला था। वह परिवार वालों को बोलकर गया था कि उसके पैर में दर्द हो रहा है, इसलिए वह इलाज कराने जा रहा है। परिवार वालों ने सोचा कि वह इलाज कराने गुना गया होगा। देर शाम तक भी वह वापस नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की। तभी मुरम वाले गड्ढे के पास उसके कपड़े और जूते रखे दिखे। सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। SDERF की टीम को भी बुलाया गया। रात 10 बजे टीम को सूचना दी गई। टीम ने रात में ही सर्च लाइट के साथ सर्चिंग शुरू की। कुछ देर बाद टीम वापस लौट आई। मंगलवार सुबह फिर टीम मौके पर पहुंची। तब तक शव उतराकर ऊपर आ चुका था। ग्रामीणों ने ही उसे निकाल लिया। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।