महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज में पौधारोपण प्रोग्राम:हरशरण कौर माखीजा की स्मृति में लगाए पौधे, स्टूडेंट्स ने परफॉर्मेंस देकर बताया हरियाली का महत्व

Uncategorized

महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल साइंसेस इंदौर में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण प्रोग्राम आयोजित किया। इसमें फाउंडर मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.आ.एस.माखीजा, चेयरमैन डॉ.राम श्रीवास्तव, आर कलसी, सीईओ सतविंदर सिंह, डायरेक्टर डॉ. इरा बापना, प्रिंसिपल डॉ.आनंद निघोजकर, राजेश शर्मा ने प्रोग्राम के तहत हरशरण कौर माखीजा की स्मृति में पौधारोपण किया। मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स ने फ्लैश मॉब में हरियाली के महत्व को बताया। इस मौके पर डॉ.माखीजा ने कॉलेज में नवप्रवेशित स्टूडेंट्स ने कहा – हमें इस बात पर गर्व है कि आपने समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए इस कॉलेज का सिलेक्शन किया। इस कॉलेज में समृद्ध परंपरा है। चेयरमैन डॉ.राम श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स को आशीर्वाद दिया। डॉ.इरा बापना ने महाराजा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा हरियाली को बढ़ाने के लिए पौधारोपण प्रोग्राम की जानकारी दी। प्रिंसिपल डॉ.आनंद निघोजकर ने कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताया। पौधारोपण प्रोग्राम का संयोजन डॉ.गायत्री शर्मा, डॉ. सोनल जैन, आशीष श्रीवास्तव और वैभव सोनी ने किया। स्टूडेंट्स को कल्चरल एक्टिविटी, स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी, स्कॉलरशिप, वुमेन सेल, एंटी रैगिंग की जानकारी दी। इस मौके पर आर एस. शैरी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ.शीतल भसीन, डॉ. मनोज जोशी, प्रो. महिमा जैन, डॉ. मितेश चौधरी, प्रो. शिफा गोयल, प्रो. प्रवीण शर्मा, अश्विनी पाठक, प्रो. ऋचा जोशी, डॉ.प्रदीप पुरे, डॉ.संदीप कौर, डॉ.गीता सूरी, डॉ. शैलेश हिरवे, डॉ. निलेश मण्डलोई, प्रो. प्रज्ञा पालीवाल सहित कई फैकल्टी उपस्थित थी। संचालन डॉ. सुप्रिया बंडी ने किया। आभार डॉ. पुष्पेन्द्र दुबे ने माना।