मध्यप्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान मंगलवार से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंत्रियों के साथ भाजपा की सदस्यता रिन्यु कराएंगे। मुख्यमंत्री को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता दिलाएंगे। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर के 41 हजार डिजिटल कार्यकर्ता भाजपा की ताकत है। ये सभी मिलकर 64861 बूथों पर आज से अपनी भूमिका प्रारंभ करेंगे। बूथ सहायक से लेकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता 10-17 तारीख तक नए लोगों को पार्टी में शामिल कराएंगे। इसकी कार्यशाला भी हो चुकी है, जिसकी मॉनिटरिंग हम प्रतिदिन करते हैं। हम लोग करते है कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनावों की पार्टी नहीं। यह जीवंत ऑर्गनाइजेशन है। यह कैडर बेस ऑर्गनाइजेशन है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर यह राष्ट्र व्यापी सदस्यता अभियान को पूरा करेंगे। हारे बूथों पर फोकस बीजेपी सदस्यता अभियान में उन बूथों पर खासा फोकस करेगी, जहां पिछले तीन-चार चुनावों से लगातार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस जिन बूथों पर मजबूत है उन बूथों पर बीजेपी सदस्यता अभियान को टारगेट बनाकर नए लोगों को जोड़ेगी। एमपी में डेढ़ करोड़ नए लोगों को जोड़ने का टारगेट 25 सितंबर तक सदस्यता अभियान के पहले चरण में बीजेपी देश भर में 10 करोड़ नए लोगों को सदस्य बनाएगी। वहीं, एमपी में डेढ़ करोड़ नए लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान शिक्षक दिवस पर निजी शिक्षकों को सदस्यता दिलाने के लिए बीजेपी ने शिक्षक प्रकोष्ठ को दिशा निर्देश दिए हैं। सांसदों को 25 हजार नए सदस्य बनाने होंगे बीजेपी ने सांसदों, मंत्रियों विधायकों से लेकर हर पदाधिकारी को सदस्यता का लक्ष्य दिया है। एमपी में सांसदों को 25 हजार नए सदस्य बनाने होंगे। विधायकों को 15 हजार नए लोगों को मैंबरशिप दिलानी होगी। ऐसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों को भी टारगेट दिया गया है। यह खबर भी पढ़ें… CM का ऑफर- ज्यादा सदस्य बनाओ, सरकार में मौके मिलेंगे बीजेपी ने मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। अभियान की तैयारियों को लेकर बुधवार को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें सीएम ने कहा कि सदस्यता अभियान में काम करके दिखाने वालों को पद भी मिलेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…