जबलपुर के खितौला रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर एक बुजुर्ग दंपति ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। मृतक पति-पत्नी का नाम किशन विश्वकर्मा (70) और दुर्गा विश्वकर्मा(62) है था जो कि जबलपुर के रहने वाले हैं और आज दोपहर को ही अपने पुश्तैनी गांव खितौला आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों अपने घर भी नहीं गए। रेलवे स्टेशन के बाहर नाश्ता किया और फिर पैदल दोनों खितौला रेलवे फाटक से होते हुए चंपू की तलैया पहुंचे। कुछ ही देर बाद ट्रेन आई जिसके सामने आकर दोनों ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी ट्रैक में काम कर रहे गैंगमैन स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद उन्होंने खितौला पुलिस थाने को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक किशन लाल विश्वकर्मा अपनी पत्नी दुर्गा और परिवार के साथ जबलपुर में रहकर मजदूरी किया करते थे। मंगलवार की सुबह दोनों घर से जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और फिर ट्रेन में बैठकर खितौला पहुंचे, यहां पर दोनों आलूबंडा खाया और फिर पैदल ही खितौला रेलवे स्टेशन से कुर्रे अंडर ब्रिज की तरफ बढ़ गए, इसके बाद दोनों चंपू की तलैया पहुंचे और फिर मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली। किशन विश्वकर्मा का खंपारिया मोहल्ला वार्ड नंबर 16 में पुश्तैनी मकान है, जहां पर की अभी उनके दो भाई राजेंद्र और रामजी विश्वकर्मा रहा करते हैं। दोनों अचानक जबलपुर से खितौला क्यों आए और यहां आकर ही क्यों आत्महत्या की यह पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
खितौला थाना प्रभारी का कहना है कि परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। मौके पर किसी भी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। खितौला थाना पुलिस ने अंदेशा जताया है कि हो सकता है कि संभवत यह संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद आत्महत्या की वजह बनी हो। पुलिस की पूछताछ में अभी तक यह बात सामने आई है कि मृतक किशन विश्वकर्मा का उनके भाई के साथ संपत्ति को लेकर विवाद भी चल रहा था। पुलिस के मुताबिक किशन विश्वकर्मा को ट्यूमर था, जिसका इलाज भी वह करवा रहे थे।