पुलिस और आवकारी विभाग की छापेमारी:अवैध कच्ची शराब जब्त, 1500 लीटर महुआ और गुड़ लहान को किया नष्ट

Uncategorized

विदिशा जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने अवैध मादक पदार्थों शराब, ब्राउन शुगर, गांजा के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत अवैध मादक पदार्थों के कारोबारी के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को बासौदा देहात थाना प्रभारी हरिकिशन लोहिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग और देहात थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चौरावर स्थित कंजर डेरे पर छापामार की। जहां मौके से हाथ भट्टी की कच्ची शराब मिली। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का सामान मिला। आबकारी विभाग ने हाथ भट्टी की कच्ची शराब और अवैध शराब बनाने की सामग्री को जब्त कर लिया है। अवैध कच्ची देसी शराब बनाने में उपयोग आने वाले लगभग 1500 लीटर प्लास्टिक के ड्रमों में भरी हुई महुआ गुड़ लहान को नष्ट कर दिया। आबकारी विभाग विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि अवैध रूप से बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी महुआ की शराब बनाई जा रही है। आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गंजबासौदा में आज बड़ी कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि करीब 25 लीटर अवैध शराब और करीब 1500 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर उसे नष्ट कर दिया गया। कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है ।