निजी अस्पताल में 16 वर्षीय युवक की मौत:परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस

Uncategorized

शहर के अंजड़ नाका के पास एक निजी अस्पताल महामृत्युंजय में मंगलवार उपचार के दौरान (16) युवक की मौत हो गई। परिजनों ने रोष जताया और अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि युवक की जहरीला पदार्थ पीने से शरीर में असर हो गया था और उसे गंभीर हालत में परिजन डही से यहां लाए थे। मृतक बालक के भाई बनवारी चौहान ने बताया कि वो खंडवा जिले के नानखेड़ा के निवासी है। पिछले दिनों से धार जिले के डही क्षेत्र में आर्टिफिशियल सामग्री बेचने आए थे। उनके 16 वर्षीय भाई की तबीयत खराब होने और उल्टियां होने लगी। डही में डॉक्टर को दिखाया। वहां से बड़वानी इलाज के लिए कहा गया। सोमवार शाम बड़वानी में एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक पर भाई का इलाज करवाया और जांचें करवाई। उसके बाद डॉक्टर ने अंजड़ रोड महामृत्युंजय हॉस्पिटल में भर्ती कर उपचार शुरू करवाया। रातभर में अस्पताल में करीब 10 हजार रुपए खर्च हो गए, लेकिन भाई की हालत में सुधार नहीं आया। रातभर उसे तकलीफ होती रही, लेकिन डॉक्टर देखने तक नहीं आए। स्टॉफ ने भी सुध नहीं ली। मंगलवार सुबह भाई की तबियत बिगड़ने लगी और तड़पने लगा, लेकिन स्टॉफ भी आश्वासन देता रहा और दो दिन और इलाज के लिए भर्ती रखने की बात कही। उसके बाद भाई की मौत हो गई। वहीं मामले को लेकर डॉक्टर मदनसिंह सोलंकी ने कहा कि मंगलवार शाम को युवक को उपचार के लिए लाया गया था। परिजनों ने चार दिन पूर्व युवक द्वारा दवाई पीने की बात कही थी और कोई उपचार नहीं करवाया थ। उसकी जांच की तो लीवर-किडनी पर असर पड़ गया था। उसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। परिजनों को बता दिया था कि युवक की हालत गंभीर है।