नरसिंहपुर जिला मुख्यालय स्थित चौधरी रामचरण लाल नर्सिंग कॉलेज में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। सुबह 10 बजे पहुंची इस टीम ने कॉलेज की मान्यता की जांच की। यह कार्रवाई प्रदेश के आठ जिलों में एक साथ की जा रही है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में नर्सिंग कॉलेज घोटाले की सुनवाई 15 सितंबर को होने वाली है। सीबीआई टीम ने जांच के दौरान कॉलेज के निर्माण और सुविधाओं की समीक्षा की, और संचालक से बंद कमरे में पूछताछ की। उन्होंने कॉलेज की फैकल्टी के साथ सामूहिक फोटो भी ली। सीबीआई टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और अपने नाम भी नहीं बताए। टीम ने बताया कि सीबीआई कार्यालय के निर्देशों का पालन कर रहे हैं, रिपोर्ट भी वहीं जमा की जाएगी। कार्रवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई की टीम और राजस्व के अमले ने कॉलेज बिल्डिंग का मुआयना किया। बंद कमरे में संचालक से पूछताछ भी की है। इसके बाद उन्होंने कॉलेज की फैकल्टी के साथ सामूहिक फोटो भी रिकार्ड के तौर पर खिंचवाई है।