नगर पालिका के स्वच्छता अमले की करवाई:दुकानों के बाहर कचरा पाए जाने पर लगाया जुर्माना, झाड़ू लगवा कर कचरा डस्टबिन में डलवाया

Uncategorized

नगर पालिका ने मंगलवार को दुकान के बाहर कचरा फेंकने और गंदगी करने वाले 10 दुकानदारों पर कार्रवाई की। स्वच्छता निरीक्षक शशिकांत और स्वच्छता पर्यवेक्षक तरुण चावला ने दुकानों पर पहुंच कर चार दुकान पर गंदगी फैलाने को लेकर 100-100 रूपए का जुर्माना लगाया। वहीं, अन्य दुकानदारों से अपनी दुकानों के सामने कचरा पाए जाने पर खुद झाड़ू लगवाकर कचरा डस्टबीन में डलवाया। साथ ही आगे से अपनी दुकानों के आसपास गंदगी ना करने को लेकर हिदायत दिया। सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की कवायद को ध्यान में रखकर समय-समय पर दुकानदारों को दुकानों के बाहर कचरा ना फेंकने के लिए प्रेरित किया जाता है। लेकिन जो दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर कचरा फेंक रहे थे आज ऐसे दुकानदारों पर चलानी कार्रवाई की गई है।