नईगढ़ी पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर की निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे और एसडीओपी अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नईगढ़ी एसके द्विवेदी के नेतृत्व में स्टाफ ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार 10 जून को नईगढ़ी थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव निवासी फरियादियां की रिपोर्ट पर आरोपीगण नीरज विश्वकर्मा, राघवेंद्र साकेत, मनीष तिवारी तीनों निवासी ग्राम शाहपुर थाना नईगढ़ी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म का मामला पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी नीरज विश्वकर्मा, राघवेंद्र साकेत दोनों निवासी ग्राम शाहपुर थाना नईगढ़ी को 11 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं आरोपी मनीष तिवारी पिता अंजनी तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर थाना नईगढी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना के अधार पर फरार आरोपी मनीष तिवारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट द्वारा जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी पर SP ने घोषित किया था इनाम इस मामले में थाना प्रभारी एसके द्विवेदी ने बताया कि फरार आरोपी मनीष तिवारी पर पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। जिसे मंगलवार को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नईगढ़ी निरीक्षक एसके द्विवेदी, उप निरीक्षक यूबी सिंह, आरक्षक सुजीत शर्मा, आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला, आरक्षक पंकज शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।