जिले में आज हल्की बारिश के संकेत:औसत बरसात पूरी होने में 4 इंच का फासला

Uncategorized

सोमवार को दिनभर तेज धूप रही शाम को अचानक से मौसम बदला और जिले के कई स्थान पर बारिश शुरू हुई। देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही पिछले 24 घंटे में जिले में पौन इंच के करीब बारिश दर्ज की गई है। अब औसत बारिश के बीच सिर्फ चार इंच का फासला बचा है। मंगलवार की सुबह तक जिले में 29.17 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। आज जिले में हल्की बारिश के संकेत हैं। मौसम जानकारों के अनुसार 4-5 सितंबर को तेज बारिश का अनुमान है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, अभी तीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डिप्रेशन) एक्टिव है। मानसून ट्रफ प्रदेश के रायसेन, छिंदवाड़ा से गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी बनी हुई है। इस कारण प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। अगले 2 दिन यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। हालांकि, मंगलवार के बाद सिस्टम आगे बढ़ जाएगा। जिले में कहां कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 29.17 इंच (741 मिमी) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1305.20 फीट पहुंच गया है। अगले दो दिन अच्छी बारिश हुई तो गांधी सागर के गेट खुल सकते है।