जनसुनवाई में शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग:आम लोगों से लेकर राजनैतिक पार्टियों ने भी अपनी समस्या बताई

Uncategorized

कलेक्ट्रेट में होने वाली जन सुनवाई में मंगलवार को काफी संख्या में जिलेभर के लोग पहुंचे। बहादरपुर की महिलाओं ने बताया कि जेल बनने के कारण वह जिस क्वार्टर में रह रहे थे उसे तोड़ दिया गया है। अब उन्होंने प्रशासन से रहने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। वहीं हमीदपुरा के लोग भी अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। आम लोगों के अलावा बहुजन समाज, आम आदमी पार्टी, महिला कांग्रेस ने से भी अलग-अलग समस्याओं को लेकर अफसरों को शिकायत सौंपा। यह मामले आए आम आदमी पार्टी की ओर से शिकायत दी गई अब तक 1033 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं मिली है। इसे लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। यूथ विंग जिलाध्यक्ष अब्दुल वसीम ने जल्द आवास योजना की किस्त देने की मांग की। बहुजन समाज की ओर से जिलाध्यक्ष प्रमोद गाढ़े के नेतृत्व में कलेक्टर, एसपी, एसडीएम के नाम शिकायत सौंपी गई जिसमें कहा गया कि 14 अप्रैल को भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट का डीजे संबंधित आदेश का हवाला देकर हमें डीजे नहीं बजाने दिया गया था। यह प्रतिबंध सभी अवसरों पर लागू किया जाए। महिला कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष सरिता भगत ने शिकायत की कि नगर निगम में महापौर पर लगे आरोपों की निष्पक्षता से जांच होना चाहिए। बहादरपुर की महिलाओं ने शिकायत की कि हम बीड़ी मजदूरों के क्वार्टर में रहते थे, लेकिन पिछले दिनों जेल निर्माण के लिए जमीन खाली करने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए क्वार्टर तोड़ दिए। इससे हम बेघर हो गए। प्रशासन हमारी दूसरी जगह व्यवस्था कराए। ऐमागिर्द के रहवासियों ने कहा कि हमीदपुरा बायपास के पास करीब 30 साल से 60 से अधिक परिवार निवासरत हैं। पिछले कुछ दिनों से कॉलोनाइजर उन्हें हटवाने के लिए दबाव बनवा रहे हैं। उन्हें नोटिस दिए जाते हैं। जबकि सभी को सालों पहले पट्टे मिले हैं। ग्राम पंचायत में टैक्स भरते हैं। कांग्रेस महासचिव डॉ. फिरोज बैग ने मांग की है कि इसकी जांच होना चाहिए।