एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सोमवार को सागर पहुंचे। उन्होंने कैंपस चलो अभियान के तहत डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने पेपर लीक को लेकर सख्त कानून बनाने और छात्र संघ चुनाव की बात रखी। इसके अलावा छात्रों को एनएसयूआई में आमंत्रित किया। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी व वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्होंने पत्रकारों से 4 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने चाहिए जिससे नए नेतृत्व का निर्माण हो सके। मप्र की भाजपा सरकार छात्रसंघ चुनाव कराने से डरती है। मध्य प्रदेश पेपर लीक की प्रयोगशाला बन गया है। इस पर कठोर कानून बनाते हुए आरोपी को 20 साल की सजा और 10 करोड़ रुपए के जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष चौकसे ने कहा कि छात्रवृत्ति को लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत लाने की जरूरत है। सबको शिक्षा-सबको प्रवेश की आवश्यकता पर चर्चा की। एनएसयूआई राजनीति की प्रथम पाठशाला : जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि सागर के डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में भाजपा व अभाविप का कुछ ज्यादा ही हस्तक्षेप रहता है। हम इसे किसी कि बपौती नहीं बनने देंगे। पचौरी ने कहा कि एनएसयूआई राजनीति की प्रथम पाठशाला है। जिससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र नेता शाहरुख खान ने प्रदेश अध्यक्ष चौकसे की अगवानी की। इस दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, प्रवक्ता अवधेश तोमर आदि शामिल थे।