जिले के मृगवास इलाके ने शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को बांधकर मारपीट का मामला सामने आया है। उसने किसी से पैसे उधार लिए थे। पैसे वापस नहीं करने पर उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर उसके साथ मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृगवास इलाके में कुछ स्कूलों में चौकीदार की पोस्टिंग होनी थी। इनमे से तीन स्कूलों में पोस्टिंग के लिए कुछ लोगों ने मृगवास के स्कूल में पदस्थ एक बाबू से बात की। बाबू ने कहा कि पोस्टिंग करा देगा। तीनों के 50 -50 हजार रूपये लगेंगे। तीनों लोग राजी हो गए और लगभग दस महीने पहले बाबू को तीनों ने डेढ़ लाख रुपए दे दिए। इसकी निविदा निकलनी थी। हालांकि, कुछ दिन बाद निविदा कैंसल हो गई और नियुक्ति नहीं हो पाई। इसके बाद लोगों ने अपने पैसे वापस मांगना शुरू किए। बाबू ने डेढ़ लाख में से 67 हजार रूपये वापस भी कर दिए। बाकी 83 हजार देना शेष रह गया था। कई बार बाबू से पैसे वापस मांगे गए, लेकिन वह पैसे देने में आनाकानी करते रहे। आज, कल का बोलकर टालते रहे। 1 सितंबर को तीनों लोग मिलकर बाबू को अपने गांव ले गए। उसे एक टपरिया से रस्सी से बांध दिया। उसे रस्सी से बांधकर उसके साथ मारपीट की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे बाबू को टपरिया से बांध रखा है और उसके साथ मारपीट की जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी एक्टिव हुई है और मामले की जांच कर रही है।