रावनवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पायली में गाय काटने का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को मौके से पकड़ा है। टीआई ईश्वरी पटले के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि पायली में कुछ लोग गाय काटकर बडग़ा पर दावत की तैयारी कर रहे हैजिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सबंधित आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में गाय मालिक और उसके गांव के रिश्तेदार गाय को काट रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने यहां से 5 आरोपियों को पकड़ा है जबकि इस गौ हत्या में शामिल अन्य आरोपी मौके से भाग गए जिन्हे पुलिस तलाश कर रही है। जंगल में ले जाकर की गौहत्या, पुलिस ने दिखाई सतर्कता रावनवाड़ा पुलिस को मुखबिर से जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने तत्काल पायली के जंगलों में पहुंचकर गौ हत्यारों को मौके से पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कथित आरोपी अपने घर की ही गाय को काट रहा था, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बडग़ा त्यौहार में गाय काटकर खाने वाले थे, वही गौवंश बेचने की भी उनकी तैयारी थी। पुलिस ने किया मामला दर्ज पुलिस के आरोपियों पर 201/325 बीएनएस 459 मप्र गौवंश वध अधिनियम 11 घर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला कायम किया है। वहीं पायली गांव में इस घटना के बाद हंगामा हो गया। हिंदु संगठनों ने आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।