खाद्यान्न योजना में गड़बड़ी:गरीबों को नहीं मिल रहा राशन, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

Uncategorized

विदिशा के ग्रामीण इलाके में खाद्यान्न योजना में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने रियायती दर पर मिलने वाले राशन के नहीं मिलने की शिकायत की। लटेरी तहसील के ग्राम मुस्करा गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से राशन नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि मुस्करा गांव में स्थित राशन की दुकान से गरीबों को राशन वितरण नहीं होता। ग्रामीण अगर राशन बांटने के लिए कहते हैं तो दुकान संचालक मदन उन्हें धमकी देता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कि सेल्समैन उनसे हर महीने पीओएस मशीन पर अंगूठा लगवा लेता है, लेकिन राशन वितरण नहीं करता है। किसी को तीन माह से तो किसी को चार से पांच माह से राशन नहीं मिला है । ग्रामीणों ने पिछले हफ्ते भी कलेक्ट्रेट आकर सेल्समैन की शिकायत की थी पर अब तक उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आज फिर ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर जिला मुख्यालय पहुंचे और दुकान के संचालक को हटाने की मांग की ताकि गरीबों को राशन उपलब्ध हो सके। वहीं अधिकारियों ने जांच करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।