भिंड जिले के अटेर थाना अंतर्गत खड़ेरी का पुरा गांव में तीन रोज पहले एक 22 वर्षीय युवती की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में अब राजनीतिक रंग चढ़ने लगा है पुलिस इस मामले को सामान्य मौत का मामला बता रही है वहीं उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अटेर पुलिस को आड़े हाथों लिया है। आरोप पर लेलटतीफी करने की बात कही है। भिंड की अटेर पुलिस इन दिनों खड़ेरी के पुरा गांव में 22 वर्षीय शीलू भदौरिया की मौत के मामले में फंसी हुई नजर आ रही है। शीलू भदौरिया की मौत 29 अगस्त की रात हो गई थी। इस मामले में मृतका के परिवार जनों ने हार्ट अटैक बताते हुए क्वांरी नदी में जलदाह के साथ अंतिम संस्कार कराया था। गांव के ही युवती के परिवार के सदस्य राजकिशोर भदौरिया ने पुलिस को शीलू की हत्या होने की खबर दी। इस खबर के बाद सूचना कर्ता द्वारा पुलिस को यह भी बताया गया की बॉडी कुंवारी नदी में पड़ी हुई है। इस खबर के बाद पुलिस लगातार लापरवाही की है। पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं। साथी परिवार की ओर से एक फोटो उपलब्ध कराई है जिसमें शरीर में किसी प्रकार की चोट ना होना दर्शा रहे इस फोटो और बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले में मृतिका की सामान्य मौत बता रही है। वही शिकायतकर्ता लगातार अपनी बात पर अड़ा हुआ है शिकायतकर्ता ने इस मामले में भिंड एसपी से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच कराए जाने को लेकर आवेदन भी दिया। कटारे- अटेर पुलिस ने गंभीरता नहीं बरती उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है उन्होंने इस मामले में भिंड एसपी से फोन पर चर्चा की और मामले की जांच कराए जाने के लिए भी कहा है वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अटेर थाना पुलिस एक मर्डर के केस को दबाने का प्रयास कर रही है शिकायतकर्ता द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है। पुलिस मौके पर गई और वापस लौट आई थी। दो रोज पहले तक पानी के अंदर बॉडी पड़ी हुई थी। पुलिस ने उसे बॉडी को निकलवाने का कोई इंतजाम नहीं किया था। पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है। इस मामले में यदि तत्काल गंभीरता से जांच की जाती तो हकीकत सामने आ जाती। अब अटेर पुलिस जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर रही है। इस संबंध में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसर से भी चर्चा की जाएगी। यद्यपि युवती का मर्डर हुआ है तो उसकी जांच गंभीरता से होनी चाहिए और यद्यपि कोई आरोपी है तो उसको सजा मिलनी ही चाहिए। एसडीईआरफ ने तलाशा शव इस मामले में अटेर थाना पुलिस ने क्वांरी नदी में शीलू भदोरिया की बॉडी की तलाश में एसडीईआरएफ की टीम के साथ पड़ताल की। दूर-दूर तक पानी में बॉडी की तलाश की गई परंतु बॉडी कहीं नहीं मिली। इसके बाद एक स्थान पर पुलिस ने खुदाई भी कार्रवाई परंतु वहां पर भी बॉडी नहीं मिली बॉडी पानी के अंदर ना मिलना भी एक सवाल खड़ा कर रहा है। अटेर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम के मुताबिक बॉडी की पानी में तलाश कराई गई परंतु बॉडी नहीं मिली है अंत में पंचनामा तैयार करा कर शाम के समय मौके से रवाना हुए।