मुख्यालय के अव्यवस्थित बस स्टैंड की व्यवस्था में सुधार के लिए कलेक्टर मृणाल मीणा और एसपी नगेन्द्र सिंह के साथ मंगलवार की देर शाम 7 बजे बस स्टैंड पहुंचे। जहां उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को बस स्टैंड का जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने सहित बस के यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधा के लिए बेंच लाइट और सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गोपाल सोनी, नपा सीएमओ निशांत मिश्रा, एडीएसपी विजय डावर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौजूद थी। कलेक्टर मृणाल मीणा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बस स्टैंड की व्यवस्था को लेकर तीन सदस्यीय टीम के बताए गए सुझावों को देखने मंगलवार बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया है। बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय की व्यवस्था, बैठक और बिजली को देखा गया है। बस स्टैंड को लेकर नपा एक डीपीआर तैयार कराई जा रही है, जो अभी शुरुआती स्टेज पर है। सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि उसे जल्द तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में तात्कालिक व्यवस्था के रूप में बस स्टैंड से बसों की निकासी और उसके प्रवेश को सुधारकर हम यहां यातायात के दबाव को कैसे कम कर सकते हैं। इस पर काम करने के निर्देश दिए है। हमें पता चला है कि यहां 50 बसों का पीक रूट रहता है, जो बेहतर तरीके से हो सके। इस पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा यहां पुराने शासकीय जर्जर भवन हैं, जहां हम दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बना सकते हैं, जिससे चौराहे पर ट्रैफिक कम हो जाएगा। शुरुआती दौर में यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने के लिए बैंच और सफाई की व्यवस्था हो जाए, इस पर फोकस किया जा रहा है। बस स्टैंड के विस्तार पर विचार एक सवाल के जवाब में कलेक्टर मृणाल मीणा ने बस स्टैंड में पेट्रोल पंप की लीज को देखकर उसे अन्य जगह शिफ्ट किए जाने पर विचार किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां फायर सेफ्टी को भी देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड का विस्तार करने पर भी विचार किया जा रहा है। जो बेहतर होगा, वह किया जाएगा।